Protests are taking place across the country on Hyderabad case. On the other hand, there is a demand to hang the four accused. Strict action is being demanded. Meanwhile, a big revelation has come out, which shows police's initial action was not satisfactory in the case.
हैदराबाद में महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर मामले को लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। दूसरी तरफ चारों आरोपियों को फांसी देने की मांग हो रही है। संसद से लेकर देश के हर कोने से दोषियों को फांसी देने की मांग उठ रही है। सड़क से संसद तक कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है। इसी बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिससे पता चलता है कि पुलिस ने जांच के नाम पर ढिलाई बरती।
#Hyderabad #HyderabadHorror #PriyankaReddy